आगरा/ फतेहपुर सीकरी। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है इंसान की आम जरूरत पानी है लेकिन न तो कस्बे के लोगों को गंदगी से छुटकारा मिल रहा है और न ही स्वच्छ पानी पीने को मिल रहा है। कस्बे के कई क्षेत्रों में जो पानी सप्लाई हो रहा है वह भी शुद्ध नहीं है।काला और बदबूदार पानी को लेकर कस्बे के लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी के जिम्मेदार अधिकारियों से भी की, लेकिन हालात जस के तस हैं। कस्बा वासियों को गंदे पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। नगर पालिका साफ और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी लोगों को नहीं दे पा रहा है। आलम यह है कि लोग पीने के लिए पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। गंदा पानी पीने के कारण कई बच्चों में उल्टी दस्त पेट दर्द जैसी बीमारियां जन्म ले रही हैं इस भीषण गर्मी और महामारी के दौर में गंदा पानी पीने से लोगों में बीमारियां फैलने का डर और बढ़ता जा रहा है। सबसे अधिक गंदे पानी की शिकायत कस्बा क्षेत्र के कीलीखाना गली से है। वीडियो में साफ तौर पर नल से काला गंदा और बदबूदार पानी आता हुआ दिखाई दे रहा है।
पानी का कारोबार कई गुना बढ़ा
कस्बे में हो रही गंदे पानी की सप्लाई से पानी का कारोबार कई गुना बढ़ चुका है। मजबूरी में लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। जहां पहले पानी की कुछ ही चुनिंदा प्लांट हुआ करते थे, अब इनकी संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। इन प्लांटो में भी पानी की बर्बादी हो रही है। एक लीटर शुद्ध पानी बनाने के लिए लगभग 2 से ढाई लीटर पानी का इस्तेमाल होता है। बाकी का पानी नालियों में बहा दिया जाता है।
संवाद। अब्दुल क़दीर