अन्य

प्राचीन कैलाश मंदिर घाट पर यमुना शुद्धिकरण,पर्यावरण सुरक्षा से ही बचेगा जीवन,करें पौधरोपण

आगरा, प्राचीन कैलाश मंदिर के घाट पर यमुना आरती हुई। महंत गौरव गिरि व डॉ मदन मोहन शर्मा ने संयुक्त रुप से मिलकर अतिथियों विवेक पाराशर भाजपा नेता, गौरव सारस्वत,डॉ प्रदीप कश्यप का व “यमुना साधक सम्मान”सम्मानित व स्वागत किया।सभी यमुना भक्तों ने मिलकर यमुना को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि यह यमुना आरती प्रत्येक सोमवार शाम को कैलाश घाट पर आयोजित की जाती हैं जिसमें शहर भर के यमुनाप्रेमियों को आमंत्रित कर यमुनाशुद्धिकरण के लिये प्रेरित किया जाता हैं एवं संकल्प भी करवाया जाता हैं श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि इस बात के चिंतन मनन का कि हैं हम कैसे अपनी वसुंधरा को बचा सकते हैं ऐसे कई तरीके हैं जिसे हम अकेले और सामूहिक रूप से अपनाकर धरती को बचाने में योगदान दे सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव होगा जब पृथ्वी हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रहे और उसे यह उपहार आप ही दे सकते हैं विश्व वानिकी दिवस पर हम अपने देश की मिट्टी और वन सम्पदा के संरक्षण का संकल्प लें
प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी सागर गिरी अमन गिरी ने भी नगर के लोगों को आश्वस्त किया कि समाज की ओर से हुई जल और वायु संरक्षण की इस शुरुआत को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा।उन्होंने विश्वास जताया कि हर सप्ताह इस तरह का आयोजन होने से प्राचीन कैलाश मंदिर घाट का स्वरूप बदल गया है और शहर वासियों में भी प्रदूषण और जल संरक्षण के लिए जागरूकता आई है इस मौके पर प्रमुख रूप से महंत गौरव गिरी डॉ मदन मोहन शर्मा सागर गिरी अमन गिरी नकुल सारस्वत अभिषेक अग्रवाल दीपक सारस्वत प्रेम बाबा निर्देश तिवारी दीपू विपुल शर्मा नितिन कुमार आदि उपस्थित थे,

संवाद , दानिश उमरी