अन्य

मुम्बई-अजमेर के कलाकार सामूहिक प्रयास करके सिन्धियत को बडावा देंगेः जूली


सिन्धी समाज के रीति रिवाजो को संजोये रखने व नई पीढि तक पहुंचाना हम सबका दायित्व

अजमेर । पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में साई बाबा मन्दिर परिसर में मंगलवार को मुम्बई के सिन्धु सखा संगम संगठन के कलाकारो के अभिनन्दन के अवसर पर संगठन की निदेशक जूली तेजवानी ने कहा कि अजमेर के कलाकरो के साथ मिलकर मुम्बई के कलाकार सिन्धयत को बडावा देने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे।राजवीर दरबार के महन्त स्वामी टहलगिरी गोस्वामी ने कहा कि सिन्ध के महान सन्तो के जीवन चरित्र से हम सबको सीख लेनी चाहिये और उसी अनुसार अपनी नई पीढि को शिक्षित किया जाना व सिन्धियत को संजोये रखना चाहिये।कार्यक्रम संयोजक सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर मुम्बई के 18 कलाकारो का मोतियो की मालाआंे से माल्यार्पण कर शाॅल पहनाकर,साहित्य प्रदान कर और समृति चिन्ह प्रदान करके महन्त टहलगिरी गोस्वामी,पार्षद रश्मिी महेश हिन्गोरानी,पूर्व जिलाधीश सुरेश सिन्धी,रेल्वे के सेवानिवृत अधिकारी मोहन आसवानी,सुनील केवलरामानी,प्रियेश लालवानी,रामचन्द गुलाबानी,महेश विजरानी द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले स्टेज कलाकारो में जूली तेजवानी, जयश्री थावानी,जय हीरो,लवीन तेजवानी,उर्जा तेजवानी,मोहित खत्री,भारती खत्री,दिनेश रोहिडा, नेहा भाटी थावानी,गौरव पारवानी,हीरो पारवानी,राजेश पुन्सी,तनिष्क हीरो,गुलशन माखीजा,वर्षा अम्बवानी,राकेश कारडा,भीष्म रामनानी और निशा सचदेव प्रमुख है।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी