अन्य

कल भाजपा अनुसूचित मोर्चा अजमेर राज्यपाल को सौपेगा ज्ञापन

आगरा। (डीवीएनए) भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अजमेर देहात की ओर से बुधवार को सुबह 11 बजे अजमेर कलेक्ट्रेट पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व अजमेर देहात प्रभारी एडवोकेट रविन्द्र चौहान सिवासिया अजमेर देहात जिलाध्यक्ष चेतन गोयर के नेतृत्व में अजमेर जिला कलेक्टर जी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अजमेर देहात की ओर से आज एक बैठक बाल्मीकि बस्ती नेहरू नगर मैं संपन्न हुई जिसमें प्रदेश कार्य समिति सदस्य व मोर्चा के प्रभारी रविंद्र चौहान सिवासिया एवं मोर्चे के अध्यक्ष चेतन गोयर के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन देने का निर्देश मिला जिसमे ज्ञापन देने का निर्णय लिया।

इस बैठक में मोर्चा के महामंत्री रवि चौहान दिनेश कटारिया संजय चंडालिया विपिन गुजराती प्रकाश सोयल राकेश गहलोत मंडल महामंत्री संतोष जागरण महामंत्री मुकेश धावरी मुकेश चौरसिया तिलोक तालेपा हेमंत चंदेल शिव सांवरिया दयाल नागोरा आदि उपस्थित रहे देहात प्रभारी रविन्द्र चौहान सिवासिया ने बताया कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से दलितों पर हत्याचार बढ़ते जा रहे है अभी हाल में पाली जिले के बाली तहसील में जितेंद्र मेघवाल की हत्या कर दी गई है।

दधौलपुर में दलित समाज की महिला के साथ उसके बच्चो पति के सामने बलात्कर किया गया है चुरू ज़िले में 17 साल की बच्ची को बेट के बले से होली के दिन मार दिया गया परन्तु आज तक भी आरोपियो की कोई गिरफ्तारी नही हुई है कांग्रेस राज में आये दिन दलितों को घोड़ी से नीचे उतरा जा रहा है कभी दलितों की जमीने हड़पी जा रही है पुलिस मूक दर्शक बन सब देख रही है पुलिस मुकदमे दर्ज करने बाद भी FR लगा देते है कोई कार्रवाई नही करते है अगर एस पी साहब के कार्यालय में परिवादी की सुनवाई नही होती है।

तो वो अगर दुबारा एस पी साहब से मिलने चले जायें तो पुलिस वाले उंन्हे दादागिरी से बात करते है और बोलते है ये कोई मेला नही जो रोज रोज आ जाती है कांग्रेस राज में एस पी ऑफिस की हालत खराब है एस पी के आदेशों की थाने वाले अवहेलना कर रहे है तो आम आदमी की तो क्या हालत होगी कांग्रेस राज में पूरा सिस्टम खराब हो रखा है मोर्चे की ओर से राज्यपाल मोहदय जी से निवेदन किया जायेगा कि ऐसी दलित विरोधी सरकार के खिलाफ कार्रवाई करे और दलितों पर हो रहे हत्याचारो को रोका जाये।

संवाद:- दानिश उमरी