अन्य

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा शहर और देहात ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

अज़मेर । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अजमेर शहर और अजमेर देहात की ओर से आज दिनांक 23-3-2022 को सुबह 11 बजे अजमेर कलेक्ट्रेट पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व अजमेर देहात प्रभारी एडवोकेट रविन्द्र चौहान सिवासिया अजमेर देहात जिलाध्यक्ष चेतन गोयर अजमेर शहर जिलाध्यक्ष मुकेश खिंची के नेतृत्व में अजमेर जिला कलेक्टर जी को महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन दिया गया, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता डाक बंगले से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर पहुंचे और कलेक्टर मोर्चे के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व मोर्चा के प्रभारी रविंद्र चौहान सिवासिया ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है दलितों पर दिन-ब-दिन अत्याचार बढ़ते जा रहे हैंअभी हाल में पाली जिले के बाली तहसील में जितेंद्र मेघवाल की हत्या कर दी गई है धौलपुर में दलित समाज की महिला के साथ उसके बच्चो पति के सामने बलात्कर किया गया है चुरू ज़िले में 17 साल की बच्ची को बेट के बले से होली के दिन मार दिया गया परन्तु आज तक भी आरोपियो की कोई गिरफ्तारी नही हुई है पुलिस द्वारा दलित समाज के मामलों पर एफआर लगा दी जाती है दलित समाज की थाने पर एस पी मुख्यालय पर सुनवाई नहीं होती है दलित समाज की जमीनों को हड़प्पा जा रहा है इतना कुछ प्रदेश में हो रहा है फिर भी गहलोत सरकार गूंगी बहरी बनकर बैठी हैं अगर इसे समय रहते रोका नहीं गया तो आने वाले समय में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी 2023 के चुनाव में पूरे प्रदेश से इस कांग्रेस को भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा का कार्यकर्ता सूपड़ा साफ करेगा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष चेतन गोयर ने दलित समाज की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार दलित समाज की नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि महामहिम आप ही कोई कार्रवाई करें अन्यथा कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ता जल्दी ही पूरा प्रदेश बंद करायेंगे,

मोर्चे के अजमेर शहर जिला अध्यक्ष मुकेश खींची ने बताया कि दलित समाज के प्रकरणों पर कार्रवाई नहीं होती है दलित समाज पर अत्याचार हो रहा है ऐसे कई प्रकरण दर्ज है जिनका आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है मोर्चे के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व अजमेर देहात प्रभारी एडवोकेट रविन्द्र चौहान सिवासिया ने बताया कि सभा के बाद मोर्चे के कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल कलेक्टर साहब से मिला और उन्हें राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपा कलेक्टर साहब से निवेदन किया कि अजमेर शहर में भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं दलित समाज की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं दलित समाज के परिवादों पर कार्रवाई नहीं हो रही है दलित समाज के लोगो को घोड़ी पे बिंदौली नही निकलने देते है दलित समाज पर आए दिन हमले हो रहे आप ऐसे असामजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्येवाई करे जो समाज के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है उस पर भी आप संज्ञान ले,

ज्ञापन देने वालो में मोर्चे की ओर से अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व अजमेर देहात प्रभारी एडवोकेट रविन्द्र चौहान सिवासिया अजमेर देहात जिलाध्यक्ष चेतन गोयर अजमेर शहर अध्यक्ष मुकेश खिंची पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मेघवाल महामंत्री दयाल राम सिवासिया रवि चौहान एडवोकेट योगेश दायमा दिनेश कटारिया संजय चंडालिया पूर्व उपाध्यक्ष माया फुलवारी पार्षद शीलम बैरवा सुभाष जाटव जी मीडिया प्रभारी अक्षय गोरा हरीश चौहान उपाध्यक्ष भारत सरवटे जय कुमार मनोज दायमा विपिन गुजराती प्रकाश सोयल मुकेश धावरी मुकेश चौरसिया तिलोक तालेपा हेमंत चंदेल दयाल राम सिवासिया मंजू ,भोपाल कांत,सुनील मेघवंशी,नरसिंग बंजारा, राजकुमार लोट, राजकुमार हरियाला,मनोज दायमा, गजानन्द बागड़ी,रविकांत,प्रमोद लबास, नागोरा आदि उपस्थित रहे,


संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी