अपराध

बारन्टी दिलीप उर्फ़ दीपक गिरफ्तार

आगरा ,अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे लखनऊ श्री पीयूष आनंद के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज श्री सत्येन्द्र कुमार सिहं के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन में वारण्टी, वांछित एवं इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा एवं जीआरपी चौकी प्रभारी फफूद की संयुक्त टीम द्वारा वारन्टी अभियुक्त दिलीप उर्फ दीपक पुत्र कैलाश चंद को गिरफ्तार किया गया ।
वारन्टी अभियुक्त दिलीप उर्फ दीपक ने पूछताछ में बताया कि साहब वर्ष 2008 में सह अभियुक्तों के साथ मिलकर चलती ट्रेन फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में महिला यात्री के साथ लूटपाट की थी | जिसमें मुझे गिरफ्तार कर सोने के जेवरात बरामद कर जेल भेज दिया था । मैं जेल से किसी भी तरह जमानत पर निकला था। तब से छिपकर जगह बदल बदल कर रह रहा था जिससे कि मुझे पुलिस न पकड़ ले। लेकिन पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।
जी आर पी के मुताबिक अभियुक्त – दिलीप उर्फ दीपक पर मु.अ.सं. 87/2008 धारा 356/379/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा, मु.अ.स.90/08 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. ऐक्ट थाना जीआरपी इटावा ,मु.अ.सं. 104/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी इटावा ,मु.अ.स. 128/04 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी इटावा, मु.अ.स. 27/07 धारा 21/22 NDPS act थाना जीआरपी इटावा, |मु.अ.सं. 02/12 धारा 21/22 NDPS act थाना जीआरपी इटावा, मु.अ.सं. 49/15 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा में मुक़दमे दर्ज है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री जय किशोर
2. है.का. 825 जितेन्द्र सिह
3. का.2359 सचिन कुमार
4. का. 459 रवि कुमार
5. का. 76 चिन्टू सिह
संवाद , दानिश उमरी