राजनीति

योगी आदित्यनाथ की सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री बने दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 की शुरुआत होने जा रही है, इस शुरुआत में कुछ मंत्रियो की विदाई तो कुछ नए चेहरों को मौक़ा मिलने जा रहा है, इस मंत्रीमंडल में सबसे खास है दानिश आज़ाद अंसारी जो मोहसिन रज़ा की जगह लेंगे, ये मंत्रीमंडल में सबसे कम उम्र और इकलौते मुस्लिम मंत्री होंगे,
दानिश ने अपनी शुरआत छात्र राजनीति से की, दानिश आजाद ने लखनऊ विश्विद्यालय से बीकॉम और फिर मास्टर ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट व मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है।
दानिश छह साल तक भाजपा से जुड़े छात्र संगठन यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता रहे। दानिश उन चेहरों में हैं, जो पार्टी के लिए मेहनत करते रहे हैं। 2017 में इसका पहला इनाम भी उन्हें मिला। तब दानिश को उर्दू भाषा समिति का सदस्य बनाया गया। 2022 के चुनाव से ठीक पहले उन्हें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया गया।
दानिश आजाद अंसारी मूल रूप से बलिया के बसंतपुर के रहने वाले हैं। उम्र 32 साल है।
संवाद , अज़हर उमरी