अन्य

”अनुशासन ही जीवन में सफलता की कुंजी है“

आगरा ,बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा में प्रोक्टोरियल बोर्ड (अनुशासन समिति) का शपथ-ग्रहण समारोह तथा विदाई समारोह का संयुक्त आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ0 पूनम सिंह ने की।
सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के बाद सरस्वती वन्दना संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया । बी0ए0 तृतीय वर्ष की 24,बी0एस0सी0 की 6,बी0एड0 की 2 व एमए0 की 8,बी कॉम की 4, एम0कॉम0 की 2 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त बी0कॉम की छात्राओं ने ’जो है अलबेला’ समूह नृत्य प्रस्तुत किया,सोलो डांस मेरे खोये गयो बाजूबन्द,बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा दीक्षा ने प्रस्तुत किया,समूह नृत्य बी0बी0ए0 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जीवन की डोर एकल गायन संगीत की छात्रा पूजा तोमर ने किया साथ ही भजन शारदा द्वारा प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 पूनम सिंह ने अनुशासन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए महाविद्यालय के लिए अनुशासन को आवश्यक बताया।
डा0 अलका सिंह, डा0 अमिता निगम, डा0 लता चन्दोला, डा0 शशि प्रभा वार्ष्णेय,डा0 पूनम शर्मा, डा0 सुनीता चौहान, डा0 अनुराघा गर्ग, डा0 गुन्जन, डा0 कंचन गुप्ता, डा0 अनुपम सक्सेना, डा0 कामना धवन, डा0 एकता अनुशासन समिति के सदस्यों के रूप में उपस्थित रही
चीफ प्रॉक्टर डॉ. गुंजन चतुर्वेदी ने नवागत प्रीफेक्टस को शपथ ग्रहण कराया। सभी प्रीफेक्टस,डिप्टी प्रीफेक्टस, चीफ प्रीफेक्टस को वैज प्रदान किये व अन्तिम वर्ष की सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिये।
कार्यक्रम का संचालन डा0 राधा रानी गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 बिन्दु अवस्थी ने किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।


संवाद , दानिश उमरी