कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भूमाभियाओं के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकारी भूमि व सम्पत्तियों को चिन्हित कर उनसे अवैध कब्जे तत्काल हटवा दिये जायें। विभिन्न सरकारी विभागों की भूमि व सम्पत्तियों पर अवैध कब्जाधारक भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर जो अवैध कब्जे हैं उन्हें चिन्हित कर लिया जाये और अभियान चलाकर ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटवा दिये जायें। भूमि विवादों को त्वरित गति से निस्तारित कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाजारों में जो फुटपाथ बिक्रेता सड़कों पर अवैध अतिक्रमण किये हुये हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल हटवा दिया जाये। यदि अतिक्रमण स्वयं न हटायें तो पुलिस फोर्स के साथ हटवा दिया जाये। जिससे आम जनता को आवागमन में वाधा उत्पन्न न हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, डीएफओ, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई, एएमए जिला पंचायत सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित रहे।