अन्य

यूनिवर्सिटी में गूंजेगा अब कुलगीत समिति ने दी स्वीकृति

आगरा। (डीवीएनए)डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की पहल पर 1 जुलाई 1927 को स्थापित आगरा विश्वविद्यालय ( अब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ) के लिए कुलगीत का निर्धारण कर लिया गया है ।
इसके निर्धारण के लिए आज अपराह्न 2:00 बजे संस्कृति भवन में माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था , जिसमें ललित कला संस्थान के वरिष्ठ संगीत शिक्षक पंडित देवाशीष गांगुली द्वारा स्वरबद्ध रूप में सभी सदस्यों के समक्ष इसका गायन किया गया ।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से गांगुली जी द्वारा विरचित कुलगीत को विश्वविद्यालय के कुलगीत के रूप में स्वीकार करने की संस्तुति प्रदान की ।

बैठक में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह , वित्त अधिकारी श्री ए के सिंह , परीक्षा नियंत्रक श्री अजय कृष्ण यादव , प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा , प्रोफेसर विनीता सिंह , ललित कला संस्थान की निदेशक डॉ इंदु जोशी , प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर उमेश चंद शर्मा प्रोफेसर संजय चौधरी प्रोफेसर वीके सारस्वत डॉक्टर बीडी शुक्ला उपस्थित थे और विषय विशेषज्ञ के रूप में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय से संगीत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अलका सिंह और डॉ अमिता शर्मा जी उपस्थित रहीं ।

कुलगीत की ऑडियो क्लिप और मूल पाठ सर्वसाधारण के अवलोकन हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है ।
यदि किसी सम्मानित नागरिक का इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव है तो वह 28 मार्च 2022 को अपराहन 3:00 बजे तक कुलसचिव कार्यालय में उपस्थित होकर अपना सुझाव दर्ज करा सकते हैं ।

संवाद:- दानिश उमरी