अन्य

मुख्य मार्गाे पर वाहन खडे करने से कारोबारियो को व्यवसाय हो रही है समस्या: राजेन्द्र सिंह निर्वाण


महासंघ के उपाध्यक्ष व गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल की अध्यक्षता में मीटिंग

अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने महासंघ के उपाध्यक्ष व व्यापारिक ऐसेासिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल की अध्यक्षता में गंज स्थित होटल रीगल में मीटिंग का आयोजन किया जिसमे महावीर र्सिल के अध्यक्ष व महासंघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निवा्रण ने महावीर सर्किल की कारोबारियो की समस्या की ओर घ्यान आकृषित करते हुए कहा कि महावीर सर्किल पर सन्यास आश्रम के बाहर वाहनो के खडे होने से कारोबारियो को बहुत समस्या का सामना करना पडता है।महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियांे व चेटीचण्ड की शोभयात्रा और महावीर जयनित की शोभायात्रा के मार्ग के बाजारो के पदाधिकारियो अध्यक्षों की मीटिंग 29 माच्र मंगलवार को सांयकाल 05.30 बजे गंज स्थित होटल रीगल में महासंघ के उपाध्यक्ष्ज्ञ मानमल गोयल की अध्यक्ष्ता में आयोजित की जायेगी जिसमे बाजारो के अध्यक्षो के द्वारा शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत करने और बाजार की सजावट करवाने,साफ सफाई सहित अन्य बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया जायेगा। महासंघ के प्रचार सचिव व गंज के सचिव पुखराज जंगम ने गंज ,महावीर सक्रिल,रामप्रयाद धाट,बजरंगगढ ,देहली गेट,आदि क्षेत्रो में खानाबदोशो की समस्या के समाधान की मांग की।व्यापारिक ऐसेासिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने महासंघ के आयोजनो की सराहना की ओर निरन्तर आयोजन किये जाते रहने की बात कही।आगरा गेट के संरक्षक व महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने महासंघ में युवाओ को भी आगे बडने के लिए आहवान किया।आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली,महावीर सक्रिल के दिनेश यादव,गोविन्द लालवानी,रामभरोसे लाल चाचा,मंगल सिंह सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किये।धन्यवाद मानमल गोयल ने व्यक्त किया।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी