आगरा । हजरत ख्वाजा शैख सैय्यद फतिहउद्दीन बल्खी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी रह0 का 423 वाँ पांच दिवसीय जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन दरगाह मरकज साबरी 191 कम्पाउण्ड, आगरा क्लब, आगरा में मुहिब्बुल औलिया पीर-ए-तरीकत सैय्यदुल सादात हजरत सैय्यद मौहम्मद रज़ा सन्दीलवी व सैय्यदी मुर्शिदी पीर-ए-तरीकत सैय्यद मुख़्तार हुसैन शाह सन्दीलवी रह0 की फतिहा ख़्वानी के साथ शुरू हुआ
। इस पुर नूर मौके पर कुरान ख्वानी खुसूसी फातिहा, महफिल-ए-सिमां (कव्वाली) व मिलाद शरीफ़ का आयोजन सरकार/प्रशासन/छावनी परिषद आगरा द्वारा जारी कोरोना महामारी (कोविड-19) के लिए दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये आयोजित किया गया।
इस मुबारक मौके पर दरगाह मरकज साबरी के सज्जादानशीं पीर अलहाज रमजान अली शाह चिश्ती साबरी रह0 अलैह व के साहबजादे (सुपुत्र) हाजी इमरान अली शाह चिश्ती साबरी एवं हाजी कासिम अली शाह चिश्ती साबरी, बुन्दू खान चिश्ती साबरी ने हाजरीन, जायरीन व मुरीदेन के बीच बारगाहे औलिया-ए-कामिलीन में अपने भारत मुल्क के अमन-चैन के लिए ख़ास दुआ की और कहा कि 423 वाँ जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन बुजुर्गो की सभी रस्मों के मुताबिक मनाया जाता है, जिसमें कि पहले परदादा मुर्शिद व दादा पीरो मुर्शिद की बारगाह में में खुसूसी फातिहा पेश करके इस जश्न की शुरूआत की जाती है। जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन 26 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक मनाया जायेगा। इस मुबारिक मौके पर हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी मुंबई से आये बॉलीवुड के डायरेक्टर राजेश मिश्रा और अंतरराष्ट्रीय कत्थक जयंती माला उपस्थित थे |
हाजी इमरान अली शाह ने जन समुदाय के बीच दुआओं की तकरीर में कहा कि इस वक़्त हमारे देश भारत मैं सभी धर्मों लोगों के साथ मिलकर रहना चाहिए और तभी हमारा देश एक नयी मिसाल बनके विश्व मैं अपनी जगह बनाएगा , इस्लाम धर्म के सभी पैगम्बरों और सभी संतों ने हमेशा से आपसी भाई चारे को बढाने पर ज़ोर दिया है हम सभी को इनसे प्रेरित होकर इनके दुवारा सीख लेनी चाहिए | और अपनी वाणी को विराम देते हुये कहा कि –
जितना दिया सरकार ने मुझको, उतीन मेरी औकात नहीं ।
यह तो करम है उनका वरना, मुझमें तो ऐसी बात नहीं ।।
उर्स कमेटी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सर्वश्री पीरजादा बुन्दू खाँन चिश्ती साबरी, हाफिज इस्लाम कादरी,अब्दुल सईद आगाही ,डॉ०कृष्णवीर सिंह कौशल, रिजवान रईसउद्दीन प्रिंस,गुलाम मोहम्मद,पीरजादा अनीस साबरी, पीरजादा आरिफ साबरी, शमीम,परमजीत सिंह, दिनेश बघेल, वीर,चन्द्र मोहन गौड़ साबरी,पुरषोत्तम साबरी,तरूण साबरी, करूण साबरी, मदन साबरी,छोटू साबरी, जय सिंह साबरी,अनिल साबरी,नासिर साबरी, नूर मोहम्मद , जमील साबरी, उमेश साबरी, नाजिम साबरी, राकेश साबरी,महेश चन्द्र साबरी,इरफान साबरी,भुपेन्द्र साबरी, डॉ०चंदन सिंह ,कुलदीप, चन्द्रपाल साबरी,मनोज साबरी, नरेश बसंल साबरी,आशिष साबरी,प्रशांत,हरविलास,आदिल,विशाल साबरी,दीपक साबरी सलमान साबरी, इरफान साबरी, गुरूप्यारी साबरी, माया देवी साबरी, अनीसा साबरी, कमलेश साबरी,मीना साबरी,मालती जैन,मोनिका साबरी, विजय कुमारी साबरी,सुनीता साबरी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
संवाद , दानिश उमरी