आगरा । हजरत ख्वाजा शैख सैय्यद फतिहउद्दीन बल्खी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी रह. का 423 वॉ पांच दिवसीय जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन दरगाह मरकज साबरी 191 कम्पाउन्ड, आगरा क्लब, आगरा में गिलाफ शरीफ पेश किया तथा तबर्रूकात की जियारत के साथ सरकार/प्रशासन/छावनी परिषद आगरा द्वारा जारी कोरोना महामारी (कोविड-19) के लिए दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये आयोजित किया गया। जिसमें जायरीनों, मुरीदेनों व हाजरीनों ने जियारत की और एक भव्यतम व अनुशासित जुलूस कव्वालियों के साथ मेहन्दी, डोरी दरगाह मरकज साबरी के सज्जादानशीं पीर अलहाज रमजान अली शाह रह0 जी के घर से लाकर दरबार-ए-मरकज़ साबरी में पेश की गई और हाजी इमरान अली शाह एवं हाजी कासिम अली शाह ने अपने देश भारत के लिए अमन और चैन की दुआ की।
उर्स कमेटी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सर्वश्री पीरजादा बुन्दू खाँन चिश्ती साबरी, हाफिज इस्लाम कादरी,अब्दुल सईद आगाही ,डॉ०कृष्णवीर ंसिंह कौशल, रिजवान रईसउद्दीन प्रिंस,गुलाम मोहम्मद,परमजीत सिंह, दिनेश बघेल, चन्द्र मोहन गौड़ साबरी,पुरषोत्तम साबरी,तरूण साबरी, करूण साबरी, मदन साबरी, नूर मोहम्मद , नाजिम साबरी, महेश चन्द्र साबरी, डॉ० चंदन सिंह ,कुलदीप, प्रशांत, हरविलास, आदिल, गुरूप्यारी साबरी, अनीसा साबरी, कमलेश साबरी,मीना साबरी, मोनिका साबरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
संवाद , दानिश उमरी