कासगंज। दिनांक 22/23 मार्च की रात्रि को जनपद के थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंगागढ में एक बुजुर्ग महिला श्रीमती कमला देवी उर्फ कमलेश पत्नी लटूरी सिंह उम्र करीब 70 वर्ष की अज्ञात बदमाश द्वारा सिर मे पत्थर मारकर एवं गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, तथा महिला के घर से करीब 1.5 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात भी लूट कर ले गये थे । घटना के सम्बन्ध में वादिया के पुत्र वीरेश कुमार द्वारा दिनांक 23मार्च को थाना सोरो पर तहरीर देकर अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध मु0अ0स0 81/22 धारा 302,394 भादवि पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों द्वारा की जा रही थी ।
उक्त सनसनीखेज घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गंभीरता से लेकर घटना के शीघ्र एवं सटीक खुलासा करने हेतु एसओजी, सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया था । गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के शीघ्र एवं सटीक खुलासे हेतु निरन्तर पतारसी सुरागरसी व मोबाईल की सीडीआर व लोकेशन के आधार पर प्रयास किये जा रहे थे । इन्हीं प्रयासों के क्रम में मुखबिर खास की सूचना व पतारसी सुरागरसी के आधार पर प्रकाश में आया अभियुक्त बब्लू पुत्र भूरेलाल नि0 ग्राम गंगागढ थाना सोरों जनपद कासगंज को आज समय करीब 7 बजे प्रातः नगला खंजी मोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि मृतका का पुत्र जितेन्द्र मेरा मित्र है, हम लोग साथ में ही रहते थे । मेरा मृतका के घर में काफी आना जाना था । दिनांक 22 मार्च को मृतका का पुत्र जितेन्द्र अपनी पत्नी को लेने दिल्ली गया हुआ था एवं अन्य पुत्र वीरेश भी अपनी ससुराल गया हुआ था, यह सब जानकारी मुझे थी कि जितेन्द्र की मां घर पर अकेली है । मुझे यह जानकारी थी कि जितेन्द्र की शादी अभी हाल ही में हुई है तथा इसके घर पर जेवरात रखे हुए हैं, इसी मौके का फायदा उठाकर मेरे मन में कमला देवी के घर पर रखे जेवरात चुराने के उद्देश्य से घर में घुस गया, कमला देवी द्वारा पहचान लिये जाने पर एवं शोर मचाने पर मैने पास में पडे सिल बट्टे से कमला देवी के सिर पर प्रहार कर बेहोश कर दिया तथा उसकी साड़ी से गले में फन्दा लगाकर हत्या कर दी तथा अलमारी से सोने चांदी के जेवरात लेकर घर से भाग गया, रास्ते मे उसे गावं के व्यक्ति पिन्टू, धीरज व दिनेश मिले परन्तु मैनें उनसे बिना बात किये नजर अन्दाज कर अपने खेत में जाकर जेवरात को गाड दिया, तथा घर आकर अपने कपडे बदलकर घर में आकर सो गया । इसके पश्चात पुलिस को मुझ पर शक हो गया तथा मेरे मोबाईल की लोकेशन व सीडीआर के माध्यम से पुलिस द्वारा मुझसे पूछताछ की जाने लगी तो मैनें पकडे जाने के डर से जेवरात को खेत से निकाल कर गोरहा नहर में फेंक दिया तथा खून से सने अपने कपडों को घर मे छिपा दिया ।
अभियुक्त की निशानदेही पर खून सने कपडों को बरामद कर लिया गया है ।
उक्त सनसनीखेज घटना का खुलासा करने वाली टीम में निरीक्षक छोटेलाल प्रभारी एसओजी टीम कासगंज ।
निरीक्षक अपराध सत्य प्रकाश सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज ।
व0उ0नि0 प्रेमपाल सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज ।
उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज ।
उ0नि0 मुकेश कुमार एसओजी टीम कासगंज ।
उ0नि0 विनय कुमार एसओजी टीम कासगंज ।
मु0आ0 अवधेश कुमार एसओजी टीम कासगंज ।
आरक्षी बृजमोहन सिंह एसओजी टीम कासगंज ।
आरक्षी दिनेश रावत सर्विलांस टीम कासगंज ।
आरक्षी 733 महेश सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज ।
आरक्षी 902 अर्जुन सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज शामिल रहे ,
संवाद , नूरुल इस्लाम