अन्य

28 और 29 मार्च अखिल भारतीय आम हड़ताल

अजमेर, 28 और 29 मार्च 2022 को 11 ट्रेड यूनियंस और 56 फेडरेशन अपनी 17 सूत्रीय मांग पत्र के साथ 21 वी अखिल भारतीय आम हड़ताल पर रहे है ।
इसमे दवा प्रतिनिधियों के केंद्रीय संगठन FMRAI की मुख्य मांगे इस प्रकार है…
★ 4 श्रम कोड को रद्द किया जाए।*
★ सेल्स प्रमोशन एम्प्लोयी एक्ट 1976 लागू किया जाए*
★ MEDICINE को GST मुक्त किया जाय*
★ बजट का 5 परसेंट हेल्थ केअर सेक्टर के लिए किया जाए।*
★ न्यूनतम वेतन 26000 की जाए*
★ ONLINE MEDICINE की बिक्री पर रोक लगाई जाए*
28 एवं 29 तारीख की केंद्रीय हड़ताल में RMSRU अजमेर यूनिट के करीब सभी 500 साथी हड़ताल पर रहे एवं संयुक्त श्रमिक समन्यव समिति अजमेर के साथ विशाल वाहन रैली के साथ कलेक्ट्रेट भवन के समक्ष गेट मीटिंग में करीब 80 दवा प्रतिनिधि उपस्थित हुये।
28 मार्च की रैली एवं गेट मीटिंग को सफल बनाने में अजमेर यूनिट के सचिव रोहित पारीक, उप सचिव राहुल सोनी, कोषाध्यक्ष अमरीश वैष्णव, पूर्व सचिव सुशील रामावत, भवँर खटाना, भीम सिंह, राजकुमार टाक, नीरज बैजल, मनोज दाधीच, अशोक खूबचंदानी, अंकित श्रीवास्तव, मोहम्मद अजीज अब्बासी सहित सभी दवा प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।
संवाद , मो, नज़ीर क़ादरी