एटा, जनपदीय पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र में लगातार चौथी दिन फिर एक टूटे हुए परिवार को जोड़कर एक किया गया, मामला कोची गड़िया थाना सकीट ज़िला एटा निवासी नीतू और उसके पति दीपक पुत्र बालिस्टर सिंह का है, दोनो की शादी चार साल पहले हुई थी, मगर आपसी विवाद के चलते पत्नी एक साल से मायके में रह रही थी, आज दोनो को बुलाकर समझाकर विदा किया गया, इसके अलावा थाना जलेसर ज़िला एटा में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रामजीलाल का अपनी पत्नी के उत्पीड़न का मामला भी समिति के सामने आया, जिस पर दूसरे पक्ष के अनुपस्थिति के कारण आगामी तिथि से दोनो को अवगत कराया गया, इसके अलावा 3 पत्रावलियों में अग्रिम तिथि नियति की गई, तथा दो फाइलों में मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बन्द की गई, आज की बैठक में काउंसलर अकरम खान, ब्रजवाला वशिष्ठ, सचेन्द्र गुप्ता, के अलावा महिला थाना महिला थानाध्यक्ष ब्रह्मवती , हैड कांस्टेबल मिथलेश कुमारी, प्रेमकांती , पूजा यादव,रजनी के अलावा महिला थाना स्टाफ मौजूद रहा,
संवाद , दानिश उमरी