अन्य

दरगाह कमेटी जायरीन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल

अज़मेर । ग़रीब नवाज़ सूफ़ी मिशन सोसायटी की टीम ने दरगाह कमेटी में ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन देने वाले सैयद अब्दुल बारी चिश्ती पूर्व सदस्य दूरगाह कमेटी, पीर नफीस मियां चिश्ती , काजी मुनव्वर अली ,अब्दुल नईम खान आदि मौजूद थे
ग़रीब नवाज़ सूफ़ी मिशन सोसायटी ने सदस्यों ने बताया कि दरगाह कमेटी ने कई दिनों से लाखों रुपया चंदा एकत्रित कर बनाए गए सहूलियत कंपलेक्स के लिए जगह जगह प्रचार प्रसार करने के लिए बोर्ड लगा रखे हैं जिसमें क्लॉक रूम बाथरूम लैटिंग खाना की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराना अंकित कर रखा है परंतु वर्तमान में जो दो स्थानों गरीब नवाज गेस्ट हाउस वह 10 नंबर गेट 16 खम्बा पर दरगाह कमेटी ने जायरीनों के होनेशन से बनाए गए टॉयलेट रात 8:00 बजे से बंद कर दी जाती है तथा सुबह 6:00 बजे शुरू की जाती है जबकि वर्तमान में हजारों जायरीन दरगाह शरीफ में जियारत को आए हुए हैं जो रात के समय अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं यही नहीं महिला और पुरुष एक ही टॉयलेट में जाने पर भी मजबूर हैं इन सुविधाओं को 24 घंटे शुरू किया जाए और अलग-अलग टॉयलेट में जाने की व्यवस्था की जाए

यह की दरगाह शरीफ में दानदाला के द्वारा ठंडे पानी के कूलर लगाए गए थे वह कूलर भी वर्तमान में गर्मी शुरू होने के बावजूद भी परिसर में कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं जिससे जायरीन पानी खरीद कर पीने पर मजबूर है जायरीनो को पीने के पानी की माकूल व्यवस्था की जाए

सीसीटीवी कैमरे खराब

दरगाह शरीफ में सिक्योरिटी बाबत जिस प्रकार अनियमितताएं बरती जा रही है जिसमें सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं इसी का परिणाम है कि गत दिनों रात के समय हुई भगदड़ की तस्वीरें भी कैमरे में कैद नहीं हुई यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती इसलिए सभी कैमरों को दुरुस्त करके समय समय

दानदाताओं के द्वारा टेंट डोनेट किए हुए

यह की दानदाताओं के द्वारा दरगाह शरीफ में टेंट लगाने के लिए टेंट डोनेट किए हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी दरगाह शरीफ में जगह-जगह फटे हुए और बद सूरत टेंट लगे हुए हैं जिससे पूरा परिसर बदहाल दिखाई देता है। दानदाताओं के द्वारा दिए गए टेंट फटे हुए टैटों की जगह लगाए जाने की व्यवस्था करें

दरगाह में आए जायरीनों के साथ कोई दुर्घटना एक्सीडेंट होने पर भी कमेटी का कोई कर्मचारी या नुमाइंदा उनकी देखभाल करने नहीं जाता है 2 दिन पूर्व ही सरवाड़ के रास्ते में हुए एक्सीडेंट में 2 जायरीन की मौत हुई और कुछ घायल हुए परंतु कमेटी की ओर से उन्हें कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई आईदा ऐसी घटनाओं पर दरगाह कमेटी के नुमाइंदे तुरंत प्रभाव से जायरीनो की सहायता पहुंचाएं

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी