कासगंज। केंद्रीय श्रम संगठनों एवं स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जनपद के दवा प्रतिनिधियों ने कामबंद रखा और नगर पालिका परिसर में एकत्रित होकर सरकार से मांगें पूरी करने की मांग की।
दवा प्रतिनिधि संघ के जनपद अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि चारो श्रम संहिता व रक्षा आवश्यक सेवा अधिनियम रद्द करने, बिजली बिल संशोधित 2021 को रद्द करने, आयकर न देने वाले सभी परिवारों को छह माह तक 7500 रुपये प्रतिमाह देने, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण के लिए समिति का गठन करने, सभी अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा देने, महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने वाले फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए उचित सुरक्षा व बीमा सुविधाएं देने, डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि रोकने समेत अन्य प्रमुख मांगें हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर पूर्व में भी प्रदर्शन किए गए हैं। मंगलवार को भी दवा प्रतिनिधि काम बंद रखकर देश व्यापी हडताल का समर्थन करेंगे। इस दौरान राजेश वशिष्ठ, शाहिद खान, केके सक्सेना, मोहम्मद अहसन, मोहम्मद असरफ, सौरभ कुमार, अनुज शर्मा, अभय तिवारी, मोहसिन हुसैन, अदनान खान, हरीश राठौर, विपिन मिश्रा, आतिफ जिलानी, अरमान खान, शहबाज खान, अदनान खान, मोहम्मद जर्रीन समेत अन्य दवा प्रतिनिधि शामिल रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम