आनन्द कुटी में आरोग्य आयुष वन गौ शाला की 09 दिवसीय श्रीराम कथा का समापन्न हुआ
अजमेर । लोकसभा सदस्य सांसद भागीरथ चौधरी ने गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान पंजीकृत के आयुष आरोग्य वन गौ शाला पुष्कर के तत्वावधान में पिछले रविवार 20 मार्च से पुष्कर स्थित आनन्द कुटीर आश्रम में आयोजित कथा में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महापुरूषो सन्तो की कथाओ का आयोजन और श्रवण करते रहने से सनातन संस्कृति की पहचान होती है और सनातन संस्कृति की संस्कार हमारे अन्तर्मन में बहुत प्रभावित रूप से प्रवेश करके अन्य को भी प्रभावित करते है।विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने कहा कि गौ माता की सेवा के लिए भागवत और श्रीराम की कथाओ को आयोजन अत्यन्त सराहनीय कदम है उन्होने आयोजक मण्डल की सराहना भी की।गुरूकृपा लोक सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कथावचक सावरपुरी महाराज ने कथा के अन्तिम दिन श्रद्वालुओ का आहवान किया कि भगवान श्री कृष्ण और श्रीराम की शिक्षाओ को आत्म सात करते हुए हम सबको चाहिये कि अधिक से अधिक इन कथाओ का आयोजन करवाकर वरिष्ठ नागरिको को भी इस संस्कृति और सभ्यता का लाभ पहुचाने के प्रयास किये जाये।महन्त सावरपुरी महाराज ने कहा कि मानव को जीवन में परमात्मा की बनाई गई रचना पर विश्वास और पूर्ण भरोसा करते हुए जीवन यापन करना चाहिये।महन्त सावरपुरी ने सांसद भागीरथ चैधरी,विधायक सुरेश सिंह रावत,मुख्य ट्रस्टी कमलेश लोकवानी दम्पति,कुंज शर्मा दम्पति,आयुर्वेदाचार्य भागीरथ तंवर,सन्त मुक्तानन्द निर्माेही प्राकृतिक चिकित्सक,डा.कौशल तोषनीवाल,सुरेश मंगल का स्मृति चिन्ह प्रदान कर और माल्यार्पण कर आर्शीवाद प्रदान किया। बाबा श्रीजी के द्वारा 08 दिवस तक निःशुल्क योग प्रशिक्षण का सैकडो लोगो द्वारा लाभ लिया गया।कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति कमल पाठ,जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला,पूर्व सरंपच गोपीसिंह,मोहन सिंह रावत,लिखमा राम सहित अनेक अन्य उपस्थित थे।
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी