अन्य

अमृत योजना के अंतर्गत प्रदेश के सर्वाधिक 59 नगर चयनित

लखनऊ, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग दीपक कुमार ने बताया कि अमृत योजना के अन्तर्गत भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से संचालित, प्रदेश के सर्वाधिक 59 नगर (34 प्राधिकरण नगर एवं 25 विनियमित क्षेत्र नगर) चयनित किये गये है। समस्त नगरों की जी0आई0एस0 आधारित प्रारूप महायोजना तैयार है। 22 नगरों की प्रारूप महायोजनाएं बोर्ड से अनुमोदित है। 12 नगरों (अयोध्या, बरेली, प्रयागराज, मथुरा-वृन्दावन, बुलन्दशहर, खुर्जा, वाराणसी, रामनगर-मुगलसराय, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा एवं सहारनपुर) हेतु आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये है। अंतिम महायोजना माह सितम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है।
संवाद , अज़हर उमरी