अपराध

थाना जीआऱपी आगरा कैण्ट ने अभियुक्त रानू को किया गिरफ़्तार

आगरा,पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी आगरा कैंट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से अभि0 रानू पुत्र छदामी निवासी ग्राम मागेपुर थाना आलमपुर जिला भिण्ड (म0प्र0) उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया । इस के पास से 01 एण्ड्राइड़ मोबाइल फोन रेडमी नोट-8 रंग नीला बरामद हुआ ,
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मै टिकिट लेकर रेलवे स्टेशन के अन्दर घुस जाता हूँ। इसके बाद प्लेटफार्म व ट्रेनो मे चढ़ रहे यात्रियो की जेब से मौका मिलते ही फोन चुरा लेता हूँ । यात्रा के दौरान जो यात्री अपना मोबाइल फोन चार्जिंग मे लगाकर सो जाते है, तभी मै मौका पाकर उन यात्रियो के अपने मोबाईल फोन चोरी करके वहाँ से तुरन्त निकल जाता हूँ। इसके बाद चोरी किये गये मोबाईल फोन व अन्य कीमती सामान आदि को आते जाते लोंगो को अपनी मजबूरी बताकर बेच देता हूँ । इसी पैसे मैं अपना व अपने परिवार का खर्च चलाता हूँ । आज भी मैं चोरी के मोबाइलों को बेचने की फिराक में घूम रहा था ,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि0 क्राईम श्री अनिल कुमार मिश्र थाना जीआरपी आगरा कैंट, हे0का0 754 सुशील कुमार तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैंट और हे0का0 1818 अवधेश सिंह थाना जीआरपी आगरा कैंट शामिल थे
संवाद , दानिश उमरी