अन्य

दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदकों पर रहा बेटियों का कब्ज़ा

सात स्वर्ण पदक लेकर प्रिया बनी गोल्डन गर्ल

आगरा। (डीवीएनए)भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की 87 वे दीक्षांत समारोह में हर साल की तहर इस वर्ष भी स्वर्ण पदकों पर बेटियों का दबदबा बरकरार रहा। पदकों की सूची में 80 प्रतिशत बेटियों के हिस्से में स्वर्ण पदक रहे। यूनिवर्सिटी के 934 महाविद्यालयों में से 40734 विद्यार्थियों को उनके अधिकतम अंकों के लिए सम्मानित करते हए कुल 169 स्वर्ण व रजत पदक दिए गए।

इन बेटियों को मिले स्वर्ण पदक:-

प्रिया, के. डी मेडिकल कॉलेज, मथुरा
सात स्वर्ण पदक

दिव्या शर्मा, एम. ए हिन्दी, पांच स्वर्ण पदक, एस. बी कॉलेज, अलीगढ़

कुमारी पूजा, एम.ए, अर्थशास्त्र, पी सी बाग्ला कॉलेज, हाथरस
चार स्वर्णपदक,

ज्योति वर्मा, एम. एस. डब्ल्यू. इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्स, चार स्वर्ण पदक

युसरा, अब्बू हुरेरा गर्ल्स कॉलेज,
तीन स्वर्ण पदक

रेनू यादव, महात्मा गांधी गर्ल्स पीजी कॉलेज,
फ़िरोज़ाबाद
तीन स्वर्ण पदक,

मुकुल सेन, बी. एस. सी 3 ईयर
तीन स्वर्ण पदक,
सेंट जोंस कॉलेज आगरा,

कुमारी निक्की, टीका राम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़
बी. ए 3 ईयर,
तीन स्वर्ण पदक,

आयुषी भारद्वाज, बी. ए.3
श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय.
एटा
तीन स्वर्ण पदक

गंगाधर शास्त्री हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता, सेंट जोंस कॉलेज आगरा, को चल वैजयंती मिलेगी  

पन्ना लाल माहेश्वरी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में, सेंट जोंस कॉलेज, आगरा को चल वैजयंती मिलेगी ।

संवाद:- दानिश उमरी