अपराध

जीआरपी इटावा ने चोर को किया गिरफ़्तार

इटावा ,पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी थाना जीआरपी इटावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन इटावा जं से अभि0 विशाल अवस्थी पुत्र रमा शंकर निवासी इन्द्रा नगर नई बस्ती थाना दिबियापुर जिला औरेया (उ0प्र0) उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया । अभियुक्त के पास से सफेद धातु के बच्चों के दो कडे नगदी 590/- रु. बरामद हुई है,
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै टिकिट लेकर रेलवे स्टेशन के अन्दर घुस जाता हूँ। इसके बाद प्लेटफार्म व ट्रेनो मे चढ़ रहे यात्रियो का मौका मिलते ही पर्स चुरा लेता हूँ । यात्रा के दौरान जो यात्री अपना पर्स रखकर सो जाते है, तभी मै मौका पाकर उन यात्रियो के सामान की चोरी करके वहाँ से तुरन्त निकल जाता हूँ। इसके बाद चोरी किये गये कीमती सामान आदि को आते जाते लोंगो को अपनी मजबूरी बताकर बेच देता हूँ । इसी पैसे से मैं अपना व अपने परिवार का खर्च चलाता हूँ । आज भी मैं चोरी के कडे बेचने की बेचने की फिराक में घूम रहा था |मेरा भाई विकास अवस्थी भी फिरोजाबाद जं पर चोरी करता पकडा गया था जो कारागार में बन्द है |
अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. नरेन्द्र सिंह थाना जीआरपी इटावा और का0 115 पुष्पेन्द्र कुमार थाना जीआरपी इटावा जं में थे
संवाद , दानिश उमरी