अपराध

शहरभर में लूटपाट से आतंक मचाने वाले शातिर दबोचे

थाना पनकी, काकादेव समेत अलग-अलग थानाक्षेत्रों में कर चुके वारदात

वारदातों की इतनी लंबी फेहरिस्त की अभियुक्तो को भी याद नहीं

पनकी में युवती की पर्स छीनने के दौरान वह बाइक से घिसट गई थी दूरतक

युवती का पर्स मोबाइल व अन्य घटनाओँ का माल बरामद

घटनाओँ के खुलासे के लिए डीसीपी वेस्ट ने लगाई थी स्पेशल टीम

कानपुर। शहर भर में लूट और छिनेती की वारदातें करके आतंक फैलाने वाले एक गैंग को वेस्ट जोन की स्वाट टीम ने दबोच लिया। लंबे समय से पुलिस के राडार पर चल रहे गैंग को दबोचने के लिए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी स्पेशल टीम लगाई थी। टीम ने गैंग के छह सदस्यों को लूट के माल समेत दबोच लिया है।

थाना पनकी क्षेत्र में 29 दिसम्बर को ट्यूशन पढ़ाकर वापस आ रही  युवती से पर्स व मोबाईल लूट करने वाले व शहर मे विभिन्न जगहो पर मोबाईल लूट/चोरी  की घटना करने वाले बदमाश  29 मार्च की रात लुटे सामान को बेचने जाने की फिराक में है।सटीक सूचना पर अर्मापुर नहर पट्टी पनकी फेक्टरी एरिया को जाने वाले कच्चे रास्ते पर टीम ने घेरा बंदी कर ली। टीम को वहाँ खड़े 7 व्यक्ति व तीन मोटर साइकिलें दिखाई दिए। टीम ने 20.45 बजे दबिश दी तो 6 व्यक्तिों को मय दो अदद मोटर साइकिल के पकड़ लिया व एक व्यक्ति एक मोटरसाइकल से भागने मे सफल रहा ।

अभियुक्तो की पहचान ईशान द्विवेदी पुत्र अतुल कुमार दिवेदी निवासी एफ ब्लाक पनकी थाना पनकी, मानश ठाकुर पुत्र स्व0 अजय सिंह निवासी  एफ ब्लाक सुन्दर नगर पनकी थाना पनकी कानपुर नगर, गोविन्द सोनी पुत्र श्रीवरन सोनी निवासी पनकी कटरा थाना पनकी कानपुर नगर, राज पुत्र सूरज बहादुर सिंह निवासी दर्शनपुरवा थाना फजलगंज कानपुर नगर हाल पता दबौली थाना गोविन्द नगर जिला कानपुर नगर ,  रवि कश्यप पुत्र कमलेश कश्यप निवासी मलगांव थाना रसुलाबाद कानपुर देहात हाल पता म0न0 234 गुजैनी गोविन्द नगर थाना गोविन्द नगर,  रहमान उर्फ लाला पुत्र मौहम्मद समीम निवासी काशीराम कालोनी थाना पनकी कानपुर नगर के रूप में हुई।

भागे हुये व्यक्ति  की गिरफ्तारी हेतु  प्रयास किया जा रहा है। फरार अभियुक्त की पहचान चन्दन यादव पुत्र केलाश सिंह यादव निवासी गुजैनी उद्दयोग नगर कानपुर नगर

बरामदगी

  • 14 अदद मोबाइल विभिन्न विभिन्न कंपनियों के
  • मो0सा0 UP78GU9693 हीरो होन्डा डिल्कस
  • मो0सा0 UP77M9019 होण्डा साइन

आपराधिक इतिहासः—

  1. मु0अ0सं0 101/2022 धारा 392/411 भादवि थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर नगर
  2. मु0अ0सं0 109/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर नगर
  3. मु0अ0सं0 07/2022 धारा 356 भादवि थाना काकादेव, कमिश्नरेट कानपुर नगर

गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिह थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  2. व0उ0नि0 श्याम शंकर पाण्डेय थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  3. उ0नि0 धन सिंह चौकी प्रभारी एमआईजी थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  4. उ0नि0 अभिषेक चन्दन थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  5. हे0का0 1511 विष्णु पाल सिंह थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  6. हे0का0 90 मुकेश कुमार थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  7. का0 364 शिवनाथ सिंह थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  8. का0 1710 धर्मेन्द्र कुमार थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  9. का0 3918 अनार सिंह थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर
  10. का0 संजय सर्विलांस, डी0सी0पी0 पश्चिम कार्यालय, कमिश्नरेट कानपुर