चर्चा में आए कई तथ्यात्मक पहलु सामनें। जल्द होगा समस्याओं का निस्तारण
अजमेर । दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर की प्रबन्धन समिति दरगाह कमेटी में दरगाह शरीफ की सुरक्षा, प्रबन्धन एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा आयोजित की गई। पिछले कुछ दिवसों में घटीत घटनाओं के आधार पर आयोजित चर्चा में सबंधित विभागों के प्रभारीयों एवं कर्मचारीयों से तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त की गई। रिपोर्ट में समस्याओं के कारणों और उसके समाधानों की रूपरेखा तैयार की गई। सदर दरगाह कमेटी अमीन पठान ने कहा कि दरगाह शरीफ की सुरक्षा, प्रबन्धन और व्यवस्थाओं को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा, दरगाह कमेटी के स्तर के समस्त पहलुंओं को सही किया जाएगा और इसके साथ ही संबधित विभागों को भी इस बारे में कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिवसों में दरगाह शरीफ़ की सुरक्षा, सफाई, शौचालय, जूते चप्पल, कर्मचारीयों से मारपीट, धक्कामुक्की जैसी कई घटनाए और ठंडे पानी, गर्मी से बचाव हेतु पदे, फर्श पर दरी जैसी शिकायतें लगातार सामने आई थी। इस सबंध में सभी का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके कारण आज सभी को एक साथ चर्चा करना आवश्यक हुआ चर्चा में सदस्य सैयद बाबर अशरफ, कासिम मलिक और जावेद पारेख सम्मिलित रहे।
इस दौरान नाज़िम कार्यालय के सहायक नाज़िम विकास-प्रकाशन, सुपरवाईजर, कामदार, प्रभारी अतिथि गृह, निजी सहा नाज़िम इत्यादि उपस्थित रहे।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी