अन्य

गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 6 माह तक के बच्चों का किया गया अन्नप्राशन

पोषण पखवाड़े में गोष्ठी का हुआ आयोजन

आगरा। (डीवीएनए)बाल विकास परियोजना बिचपुरी क्षेत्र में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा विषय पर चर्चा हुई।

बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राजेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से 21 मार्च से 4 अप्रैल तक ‘पोषण पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें गोदभराई कार्यक्रम, अन्नप्राशन कार्यक्रम, स्वस्थ बालक बालिका की पहचान एवं प्रोत्साहन स्वरूप उत्सव, परंपरागत एवं आधुनिक पोषण गतिविधियां, एनीमिया से बचाव एवं उपाय, सैम बच्चों के पोषण एवं देखभाल, समुदाय आधारित गतिविधियों, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा आदि विषयों पर लाभार्थियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

गोष्ठी के अंत में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 6 माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिचपुरी के अधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार द्वारा उच्च जोखिम गर्भावस्था एनीमिया की रोकथाम और प्रसव पूर्व जांच के विषय में लाभार्थियों को जागरूक किया।

गोष्ठी में ब्लॉक सामुदायिक कार्यक्रम समन्वयक राहुल राजपूत, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राजपूत, मुख्य सेविका पूनम यादव, शैल कुमारी, नीता रानी, खंड समन्वयक योगिता रानी और विपिन कुमार व लाभार्थी उपस्थित रहे।

संवाद:- दानिश उमरी