आगरा। बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा में दिनांक 31.03.2022 को ”विश्व जल दिवस“ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विज्ञान संकाय द्वारा किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ॰ पूनम सिंह एवं मुख्य अतिथि डॉ॰ बीना जैन, पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग, बी.डी.के. महाविद्यालय, आगरा, ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
छात्राओं कु. पूनम, कंचन, नैन्सी, आरती, शब्बो निशा, अलका, प्रिया, अलशिफा, प्राची लवानिया, अंशु आदि ने कविता, भाषण एवं नृत्य द्वारा भूजल के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए जल संरक्षण के उपायों के साथ जल के सही उपयोग पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. बीना जैन ने जल संरक्षण के इतिहास के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जल समस्या का कारण मौसम में परिवर्तन बताते हुए मा॰ प्रधानमंत्री जी का संदेश “पानी की बूँद बचाओ“ का संदेश दिया। गाँवों के घर-घर में नल हो जल हो, जिससे ऊर्जा का संरक्षण हो सके। कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह ने छात्राओं को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. अमिता निगम ने विश्व जल दिवस की थीम “भूगर्भ जल-अदृर्श को दृश्य बनायें“ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल के संदर्भ में हमारा भविष्य भूगर्भ जल के स्तर पर निर्भर है। अतः हमें प्रत्येक प्रयास द्वारा भूगर्भ जल के गिरते हुए स्तर को रोकना होगा तभी हम जल की कमी के संकट से बच सकते हैं। मंच संचालन तलद खान ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीलम वर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शशि श्रीवास्तव, डॉ. नीता गुप्ता, डॉ. रूचि, अनुराधा गुप्ता, अंजलि, डॉ. अनुराधा गर्ग, डॉ. राधा गुप्ता, डॉ. लता चन्दोला, डॉ. गुंजन चतुर्वेदी, डॉ. पूनम शर्मा, पूजा आदि उपस्थित रहीं।
संवाद , दानिश उमरी