अन्य

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की पीएच.डी. की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी आयोजित

आगरा। (डीवीएनए)अधिष्ठाता शोध प्रोफेसर विनीता सिंह ने बताया कि माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के निर्देश पर पीएच.डी. की प्रवेश परीक्षा दिनांक 9 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी । आगे विनीता सिंह जी ने बताया कि लगभग 4000 विद्यार्थियों के आवेदन पत्र अब तक प्राप्त हो चुके हैं ।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगरा में ही विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा । विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर , पालीवाल पार्क परिसर और सेंट जॉन्स कॉलेज , आरबीएस कॉलेज और आरबीएस कॉलेज का टेक्निकल केंपस आदि केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित आयोजित होगी ।

सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट से दिनांक 5 अप्रैल 2022 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । प्रवेश परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी जिसमें एक प्रश्न पत्र शोध प्रविधि का होगा और दूसरा अभ्यर्थी के विषय से संबंधित होगा ।

प्रत्येक प्रश्नपत्र में 50 अंक होंगे , जो सभी अनिवार्य होंगे ।
प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा । इस प्रकार दोनों प्रश्नपत्रों को मिलाकर विद्यार्थियों को अधिकतम 200 में से अंक प्रदान किए जाएंगे नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ।

संवाद:- दानिश उमरी