अपराध

पुलिस ने दबोचे मोबाइल लुटेरे और खरीददार

 

कानपुर। राह चलते लोगों के मोबाइल लूटने वाले और इन लूटे हुए मोबाइल को खरीदने वाले कुल चार अभियुक्तो को थाना किदवईनगर पुलिस ने दबोच लिया है। उनके पास से बड़ी संख्या में लूटे हुए मोबाइल बरामद हुए हैं।

पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान उदय पुत्र फूलचन्द्र गुप्ता नि0 जूही गौशाला किदवई नगर, एक बाल अपचारी नि0  गोवर्धन पुरवा कच्ची वस्ती थाना किदवई नगर के रूप में हुई इनके कब्जे से एक मोबाइल ओपो व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल न0  UP 78 ET 5026 अपाचे वरामद किया है ।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 28 मार्च को एक महिला वर्रा  की तरफ जा रही थी तभी महिला का मोवाइल लूट कर भाग गये थे ।  जिस महिला का मोबाइल लूटा था वह मारूति सुजकि मे कस्टमर केयर मैनेजर के पद पर गोमती नगर लखनऊ मे कार्यरत है। मोबाइल लूटने के बाद दोनों शातिर इन्हें बेच देते थे। पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले शातिरों को भी दबोच लिया।

लूटे मोबाइल खरीदने वाले भी पकड़े

गोवर्धनपुरवा कच्ची वस्ती थाना किदवई नगर से कासिफ खान पुत्र मोहम्मद शमीम नि0 गोवर्धन पुरवा कच्ची बस्ती थाना किदवई नगर, अकबर खान पुत्र नजीर खान नि0 गोवर्धनपुरवा कच्ची बस्ती कानपुर नगर मूल पता- नेवादा , उजागर , भीतर गांव नसारा थाना नरवल कानपुर आउटर के कब्जे से 10 मोवाइल वरामद किया है पूछने पर वताया कि मै अपने खर्चे के लिये लूट के मोवाइल सस्ते दामो मे खरीदकर मंहगे दामो मे वेच देते थे वचे हुये पैसे से अपना खर्चा चलाते थे ।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ललिता चौहान चौकी, उ0नि0 श्री राम बिहारी पाण्डेय, कां0मो0 इमरान सिद्धिकी, उ0नि0 कौशिक, कां0 मो0 इमरान सिद्धिकी, हे0का0 करन सिंह, कां0 वैभव शामिल रहे।