अन्य

सहावर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर कैम्प का हुआ आयोजन

क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर शिविर का किया शुभारंभ

सहावर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर कैम्प का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने फीता काटकर किया।इस दौरान भाजपा नेता दिनकर राव चतुर्वेदी,अभिषेक तोमर,विवेक कुमार मोजूद रहे इस शिविर कैम्प में रोगियों को चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क दवाएं दी, एवं उन्हें मानसिक तनाव से बाहर निकलने के उपाय बताए। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप राजपूत ने बताया कि मानसिक परामर्श द्वारा ही मानसिक रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अच्छे आहार, योग, व्यायाम, अच्छी नींद आदि के माध्यम से कही हद तक मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में मानसिक सेवाओं के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी संचालित की गई। इस अवसर पर डॉ संदीप राजपूत, डॉ पवन साहू,डॉ शिशिर , डॉ नवेद अहमद, डॉ.समीना खान , डॉ स्वेता, डॉ यस कुमार, डॉ नीरज ,बी पी एम अखण्ड प्रताप व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

संवाद। नूरुल इस्लाम