अन्य

“रंगीला म्हारो ढोलना”

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन

आगरा कॉलेज, आगरा के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के गेट टूगेदर पार्टी (वार्षिक समारोह-2022) का रंगारंग शुभारंभ आज दिनांक 1 अप्रैल को आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ पाठ्येत्तर गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को अग्रणी रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत अभिषेक एवं मानवी के गणेश वंदना पर नृत्य के साथ हुई। दीक्षा एवं उनके साथियों के कैंपस डायरी का नाट्य मंचन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

‘आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पर’ रिया ने तथा ‘द वे स्कॉर टू ब्यूटीफुल’ खुशी ने गाने प्रस्तुत किये। ‘आ जा नच ले’ पर तनु भदौरिया नृत्य कर् जमकर तालियां बटोरीं। “रंगीला म्हारो ढोलना” पर् त्वेषा ने राजस्थानी रान्त बिखेरा।
सर्वश्रेष्ठ छात्र शिवांश अग्रवाल एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा याक्षी कुलश्रेष्ठ को घोषित किया गया। उत्सव सिंघल को सर्वाधिक नियमित छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन तनु अग्रवाल एवं आशीष चौहान ने किया।

विभागाध्यक्ष डॉ अशोक उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ दिव्या अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ सत्यदेव शर्मा, डॉ यशस्विता चौहान, डॉ प्रशान्त पचौरी, डॉ नीता रानी ने व्यवस्थाएं संभालीं।

इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार रावत, डॉ रचना सिंह, डॉ पीबी झा, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ केडी मिश्रा, डॉ अंशु चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सूरज सिंह, अदिति, निशु, मानवी, कनिष्का, महक, गगन, दीक्षा आदि छात्र-छात्राओं का व्यवस्था संचालन में योगदान रहा।

संवाद। रहबर मुईन