अन्य

दौसा प्रकरण आई एम ए का कल राष्ट्रीय स्तर पर प्रोटेस्ट डे

कल काली पट्टी बांधकर ज़ाहिर करेंगे विरोध

आगरा। (डीवीएनए)में कल हुई आई एम ए आगरा की अभूतपूर्व बंद के बाद, आज नेशनल आई एम ए ने आई एम ए प्रोटेस्ट डे मनाने का सभी चिकित्सकों से कल के लिए यानी 2 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर आवाहन किया है।
अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव ने बताया कल के प्रोटेस्ट डे में सभी स्टेट एवं लोकल ब्रांच अपने अपने क्षेत्र के एमपी, एमएलए, डी एम.से मिलकर उन को ज्ञापन देकर यह बताएंगे कि जो यह घटना हुई उसमें जो भी लोग दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि कल होने वाली प्रोटेस्ट में यह मांगे रखी गई हैं

१)दोषियों का पकड़ा जाना एवं सभी पुलिस वालों को जो इस कांड में शामिल थे उनको सजा देना।
२)डॉ अर्चना शर्मा के परिवार को फाइनेंसियल कंपनसेशन दिलवाना।
३) राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कानून बनना जो कि चिकित्सकों पर हिंसा रोके।
४)चिकित्सकों को कंजूमर प्रोटेक्शन एक्ट से बाहर रखना।
५)आईपीसी की धाराओं में परिवर्तन कर चिकित्सकों को इस तरह की धाराओं से दूर रखना।

ऐसा ही पत्र कुछ मांगो के साथ प्रधानमंत्री महोदय ,ग्रह मंत्री महोदय,मुख्यमंत्री महोदय एवं अन्य सभी बड़े मंत्रियों को लिखकर भेजा जाएगा।
कई स्थानों पर पोस्टर लगा एवं पैंफलेट लगाकर के विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
चुंकि ima आगरा कल एक अभूतपूर्व बंद कर चुका है इसलिए कल सभी लोग काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध दिवस मनाए।

संवाद:- दानिश उमरी