अन्य

दरगाह में कीव यूक्रेन से वापिस आए विद्यार्थी ने मख़्मली चादर व फूल पेश कर शुकराना अदा किया

अज़मेर । कोटा निवासी और यूक्रेन के कीव शहर में पढ़ाई कर रहे मेडिकल स्टूडेंट मारूफ रजा ने अपने रिश्तेदार मोहम्मद उस्मान अंसारी एवं के साथ दरबार ए ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ (र.अ.) में हाज़िरी दी और खै़रियत के साथ वापस आने का शुक्रिया अदा किया। शुकराने की नमाज़ भी अदा की। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह की परेशानी के साथ वह यूक्रेन के कीव शहर से करीब 5 दिनों का सफर भूखे प्यासे हंगरी के बॉर्डर तक आए । वहां से सरकार की तरफ से उपलब्ध हवाई सहायता से वापस भारत पहुंचे। उन्होंने बताया कि युद्ध की वजह से यूक्रेन में किसी तरह की कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं हो पाई, पर हंगरी पहुंचने के बाद वहां हमें हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचाया गया और राजस्थान सरकार की तरफ से जो हमारी आगे की पढ़ाई को लेकर घोषणा हुई है, अब उसका इंतजार कर रहे हैं कि कब हमें अपनी आगे की पढ़ाई के लिए किस मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है।
दरगाह शरीफ़ में पीर शैख़ज़ादा युसूफ़ चिश्ती सब्ज़वारी ने इनको और इनके परिजनों को ज़ियारत कराई और उनकी नानी को रुपट्टा बढ़ाया और पुरुषों के दस्तारबंदी की और तबर्रुक दिया और और पूरे मुल्क में अमन और मोहब्बत के लिए दुआ की।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी