राजनीति

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले कर संदर्भ में ज्ञापन

अजमेर,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक वह दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा के आवास पर निंदनीय रूप से हुए हमले कर संदर्भ में राष्ट्रपति महोदय के नाम अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी नेता त्रिवेंद्र पाठक ने बताया कि जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल के आवास पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ की गई सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए गए तथा जान माल की हानि पहुंचाने का जो प्रयास किया गया वह शर्मनाक है तथा यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है ऐसा करना राजनीतिक मर्यादाओं का स्पष्ट उल्लंघन है जो कि एक पार्टी विशेष द्वारा प्रायोजित षड्यंत्र की श्रेणी में आता है दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में आती है उनका भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता आम आदमी पार्टी राजनीतिक मर्यादा की पक्षधर है कथा मर्यादाओं का सम्मान करती है, अरविंद केजरीवाल सदैव हिंसात्मक गतिविधियों का विरोध करते हैं इस प्रकार राजनीतिक मर्यादाओं को शर्मसार करने वाले दोषियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी कठोर कार्रवाई की मांग करती है और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री जी से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र की मांग करती है गुंडा तत्वों के खिलाफ सीबीआई जांच में सहयोग करें और देश में राजनीतिक सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में सहयोग करे।
कल्पित हरित ने बताया कि 30 मार्च 2022 को जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल जी के घर पर जहां पर उनका परिवार रहता है वहां पर हमला किया गया राजनीतिक गुंडों द्वारा वह घर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा के साथ जो लापरवाही की गई है उसी के संदर्भ में आज राष्ट्रपति के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया गया है वह सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में दीपक गुप्ता, त्रिवेन्द्र पाठक, कल्पित हरित, राजवीर सिंह , ॠषिदत्त शर्मा, देवांशु भट्टाचार्य,विनय चेनानी, प्रशान्त मिश्रा, हिमनन्दनी चौहान आदि उपस्थित रहे।


संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी