अन्य

रमज़ान का चांद दिखा कल होगा पहला रोज़

आज से मस्जिदों में पढ़ाई जाएगी तराबीह

आगरा। (डीवीएनए) मज़हब ए इस्लाम का मुक़द्दस महीना रमज़ान मुबारक का आग़ाज़ रविवार को हो रहा है। शनिवार को रमज़ान मुबारक का चांद नज़र आ चुका है। उसके बाद से मुस्लिम मोहल्लों में रमज़ान की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाज़ारों में खजला औऱ फैनी की दुकानें लग गई है। मस्जिदों में साफ सफाई के साथ आज से तराबीह का इन्तज़ाम किया जा रहा है। कल सुबह सेहरी के साथ अक़ीदतमंद अपना रोज़ा रखेंगे दिनभर भूखे रहकर पूरा दिन खुदा की इबादत में गुज़ारेंगे शाम को रोज़ा इफ्तार के बाद खाना खाएंगे।

माहे रमज़ान रहमतों औऱ बरकतों वाला महीना है। इस एक महीने में अल्लाह अपने बंदों को तीन अशरे अदा करता है। पहला अशरा रहमत का दूसरा अशरा मग़फ़िरत का औऱ आखिरी तीसरा अशरा निजात का होता है। रमज़ान के मुबारक महीने में घरों में लोग इबादत में मसरूफ़ नज़र आते हैं। इन 30 दिनों में ज़कात ,सदका मिस्कीनों को अदा करना चाहिए। सुबह सेहरी के बाद से रोज़ेदार अपना पूरा दिन अपने खुदा की इबादत में गुज़रता है। नमाज़ के साथ क़ुरआन की तिलबत भी की जाती है। शाम को इफ़्तार के वक़्त सब लोग एक साथ रोज़ा इफ़्तार करते हैं। रमज़ान के 30 रोज़े सभी पर फ़र्ज़ हैं।

संवाद:- दानिश उमरी