अन्य

धूमधाम से मनाया जाता है नवसंवत्सर- महंत योगेश पुरी

आगरा।(डीवीएनए) नवसंवत्सर का आज पहला दिन है सुबह से ही घरों और मंदिरों पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया। इस पावन पर्व में हिन्दू धर्म के अनुसार 9 दिन व्रत रखकर मां पार्वती के 9 रूपों की उपासना की जाती है। आज पहला दिन माँ शैल पुत्री को समर्पित रखता है। पूरे विश्व में धूमधाम से नवसंवत्सर को मनाया जाता है।
प्रतिदिन मंदिरों में प्रतिदिन सुबह शाम माता रानी की आरती की जाती है घरों और मंदिरों में माता के जयकारों की गूंज रहती है। आगरा के बाबा मनकामेश्वर के महंत योगेश पुरी ने आज के इस दिन की अपने शब्दों में शुभकामनाएं दी हैं।

संवाद:- अज़हर उमरी