अन्य

अनन्त खुशी की अनुभूति है लायंस सेवा – लाडिया

अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 का सम्भागीय अधिवेशन शिवोहम-2022 का आयोजन रविवार को फॉयसागर रोड स्थित हंस पेराडाइज के सभागार लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की मेजबानी में सम्पन्न हुआ । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया थे । इस अवसर पर श्री लाडिया ने कहा कि अपने हाथों से सेवा करने का सकुन अलग ही है । भारत मे यह परंपरा कायम है । लायंस के माध्यम से व्यक्तिगत सेवा का महत्व सराहनीय है । अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स द्वारा किये गए सेवा कार्यो की सराहना करते हुए मल्टीपल में अग्रणी बताया । साथ ही संभाग 2 के क्लब्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे सेवा कार्यो का उल्लेख करते हुए आगे भी करते रहने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि लायंस के सेवा के हाथ हर वंचित तक पहुंचे । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन कमलेश ईनाणी, लायन मुकेश कर्णावट, लायन वीरेंद्र पाठक भी मंचासीन थे । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । लायन हीरामणी पाठक ने ध्वज वंदना की । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया । पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे , लायन मणिलाल गर्ग, लायन सुधीर सोगानी, लायन आर के अजमेरा, लायन जेठमल गहलोत, लायन सतीश बंसल भी उपस्थित थे । इस अधिवेशन में अजमेर, किशनगढ़ , ब्यावर के लायंस क्लब के पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर एवम सदस्यों ने भाग लिया । अधिवेशन में वर्ष भर अधिकतम एवम श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले क्लब एवम लायन सदस्यों को सम्मानित किया गया। सचिव लायन आर पी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया । मंच संचालन लायन अजय गोयल, लायन अजय अग्रवाल, लायन सतीश विजयवर्गीय ने किया । कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बेनर प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो प्रदर्शन, अधिकतम पंजीयन, सर्वश्रेष्ठ वेषभूषा वाले क्लब्स को भी पुरस्कृत किया गया । अधिवेशन में लायन पारस ललवानी, लायन नरपत भंडारी, लायन अशोक गोयल, लायन प्रदीप बंसल , लायन शैलेश बंसल, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन अंशु बंसल, लायन स्नेहलता गुप्ता , लायन महेश सोमानी सहित अन्य उपस्थित थे ।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी