अन्य

विद्यालय में आयोजित किया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

कासगंज।शहर के विख्यात एन आर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया जिसका शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसोदिया, एसडीएम पंकज यादव, क्षेत्राधिकारी नगर दीप कुमार पंत के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक द्वारा आए हुए सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, इसी दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा पूरे वर्ष में अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों में अपना स्थान बनाने पर उन्हें सम्मानित किया गया विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा जो नृत्य एवं नाटकीय प्रस्तुतियां दी गई उन सभी ने आये हुए सभी आगंतुकों का मन मोह लिया ।इसी दौरान विद्यालय में पधारे हुए सभी अतिथियों ने अपने-अपने शुभाशीष बच्चों को प्रदान किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक विवेक कुमार राजपूत के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया इस दौरान विद्यालय के सभी अतिथि गण, अभिभावक गण, अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एस.पी राजपूत, कुलदीप शर्मा, पी सिंह, भूपेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, अमित उपाध्याय, अनामिका वशिष्ठ, प्रियांशी अग्रवाल, जवाहर, सुमन वर्मा, मोहम्मद उबेर जाहिद, आर्तिका अग्रवाल, सारिका ठाकुर, रंजीत मसीह, सुभाष भारती, निशिका पांडे, शिवम माहेश्वरी, रूपाली शर्मा, पी.के पांडे, बबीता राजपूत, भावना, मेघ सिंह, रजनी, खुशबू तिवारी, अंशिका सिसोदिया, राजीव तिवारी आदि उपस्थित रहे।


संवाद , नूरुल इस्लाम