अन्य

कासगंज में चला बाबा जी का बुलडोज़र

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा कराया ध्वस्त
50 लाख की ग्राम समाज की सरकारी ज़मीन पर वर्ष 2019 से था अवैध कब्जा
02 मंजिला मकान, 02 दुकान एवं बाउंड्री वॉल आदि का हुआ था अवैध निर्माण

कासगंज – जनपद के थाना सोरो क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला टिम्बरपुर निवासी मौ0 उरुस पुत्र मोहम्मद इलियास द्वारा गांव टिम्बरपुर में ही एक ग्राम समाज की सरकारी जमीन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है इसपर वर्ष 2019 से अवैध रूप से कब्जा कर 02 मंजिला मकान 02 दुकानें तथा 01 बाउंड्री वॉल आदि का निर्माण कर रखा था, जिसके संबंध में उक्त सरकारी जमीन को खाली करने हेतु विपक्षी को नोटिस जारी किया गया था, किन्तु विपक्षी मो0 उरुस द्वारा उपरोक्त जमीन को खाली नहीं किया गया तथा अवैध कब्जा बनाए रखा।
आज दिनाँक 03.04.2022 को जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में SDM सदर, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में तहसीलदार सदर, राजस्व विभाग की टीम व थाना सोरों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त सरकारी जमीन पर किये गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त किया गया, इसके अतिरिक्त अवैध निर्माण करने वाले आरोपी मोहम्मद उरुस पुत्र मौहम्मद इलियास से जुर्माना भी वसूला गया है।

संवाद , नूरुल इस्लाम