अन्य

भीम नगरी कमेटी पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया शोभायात्रा मार्ग का दौरा

आगरा। (डीवीएनए)संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती पर भीम नगरी समिति द्वारा भव्य आयोजन शिमला स्थित पदमा नगला में छह बीघा मैदान के अंदर भव्य मंच बनाया जायेगा। भीम नगरी समिति के पदाधिकारी आयोजन को भव्य व सुन्दर बनाने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं। सोमवार रात्रि 9 बजे शासन प्रशासन के आलाधिकारी छीपीटोला स्थित शिव कंचन होटल भीम नगरी समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की। एडिशनल एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शोभा यात्रा कहां से कितने बजे निकालने की जानकारी ली।

शिव कंचन होटल से निकालने बाली शोभा यात्रा बिजलीघर, मामा भांजा की घटिया, मदीना चौराह, रावतपाड़ा, पीपल मंडी, काला महल, गुदड़ी मंसूर खां, धूलिया गंज, बसंत सिनेमा चौराहा, नूरीदरबाजा, घटिया चौराह, फुलट्टी, फब्बारा, हींग की मंडी, सदर भट्टी, कलेक्ट्रेट, छीपीटोला, औलिया रोड काजीपाडा आदि क्षेत्रों का गाड़ियों से करीब पंद्रह किलो मीटर का दौरा किया गया।

धर्मेंद्र सोनी ने टोरेंट के अधिकारीयों से बिजलीघर चौराह पर स्ट्रीट लाइट खराब थी जिसके बारे में टोरेंट की टीम को अगवत कराया गया टोरेंट ने जल्दी ही लाइट और लटके तारों को जल्दी ही ठीक कराने को कहा,काला महल फुलट्टी बाजार, फब्बारा चौकी में कुछ सड़कों पर गड्डे थे उनसे बारे में अगवत कराया केन्द्रीय कमेठी करतार सिंह भारतीय, धर्मेंद्र सोनी, गजेंद्र पिप्पल, मीडिया प्रभारी अशीष प्रिंस, राजू पंडित, राज नारायण, मौजूद रहे।

संवाद:- दानिश उमरी