अन्य

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जागरूकता पर हुई चर्चा


जिले के 500 पुलिसकर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच
आगरा।(डीवीएनए)विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन में किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव और गैर संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ पीयूष जैन द्वारा एडीजी जोन को बुके देकर स्वागत किया गया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस हमारा गृह, हमारा स्वास्थ्य थीम पर आयोजित हो रहा है। गुरुवार को पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के लिए विशेष रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिससे कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और स्वस्थ रहें।

इस अवसर पर डॉ पीयूष जैन द्वारा हॉल में उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर बीमारियों से बचने के बारे में जागरूक किया गया। मानसिक चिकित्सालय आगरा के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया और उन्हें बताया कि मानसिक रोग भी अन्य रोगों की तरह ही हैं इनका उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग होने पर डॉक्टर के पास जाएं, झाड़ फूंक इत्यादि ना करवाएं।


कार्यक्रम में कोविड काल के दौरान उत्पन्न मानसिक परेशानियों को टेलीफोन हेल्पलाइन संवाद आओ बात करें में दो वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करने वाले समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को सम्मानित किया गया। इसमें डॉ रचना सिंह, पल्लवी चड्ढा, डॉ पूनम चांद, डॉ अमिता निगम, डॉ अंशु चौहान को एडीजी जोन राजीव कृष्ण और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की 5 स्टाफ सदस्यों को कोरोना वॉरियर का सम्मान भी प्रदान किया गया।


स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टाफ के द्वारा नेत्र रोग, नाक, कान व गला रोग, मेडिसिन, चेस्ट मेडिसिन, साइकेट्रिस्ट व काउंसलर द्वारा 500 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों के लिए ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, बीएमआई चेकअप व सही लाइफस्टाइल के बारे में लोगों की काउंसलिंग की गई।


इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ अजय अग्रवाल, मानसिक रोग चिकित्सालय आगरा के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय कि अधीक्षक व एसीएमओ डॉ संजीव वर्मन उपस्थित रहे।

संवाद:- दानिश उमरी