अन्य

कोरोना काल के बाद माह ए रमजान के पहले जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा की गई

पिछली दो सालों में कोरोना महामारी के दौरान रमजान के महीने में पाबंदियां लगी हुई थी

कासगंज। रमजान के महीने की शुरुआत हो चुकी है आज छटा रमजान और रमजान माह का पहले जुमा के दिन जनपद के कासगंज शहर , विलराम,सोरों,अमापुर, सिढपुरा,सहावर,गंजडुंडवारा, पटियाली,भरगैन की हर मस्जिदों में बड़ी तादाद में लोगों ने नमाज सुकून के साथ अदा की। नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी गई।शहर व कस्बों में आज रमजान मुबारक माह के मौके पर नगर पालिका,नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई मस्जिदों के आस पास चूना डलवाया गया। जुमा की नमाज मे आए साथ में बच्चे भी काफी खुश नजर आए क्योंकि दो साल बाद रमजान माह में खुल कर नमाज पढ़ने का मौका मिला है। पिछली सालों में दरअसल कोरोना महामारी के दौरान रमजान के महीने में कई पाबंदियां लगी हुई थी। इस साल कोरोना का प्रभाव कम होने के कारण रमजान के महीने में रौनक देखने को मिल रही है वहीं मस्जिद और बाजारों में भी भीड़ देखने को मिल रही है।इस बार रोजेदार दुकानदार से लेकर बच्चे बूढ़े काफी खुश नजर आ रहे हैं।

संवाद। नूरुल इस्लाम