अन्य

महावीर जयन्ति,अम्बेडकर जयन्ति,गुड फ्राॅयडे,हनुमान जन्मोत्सव मनाने की खुली छूट हो


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो में रोष सोमवार को जिलाधीश को देगें ज्ञापन

अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियो ने शनिवार को संजय मार्केट यूथ विंग के उपाध्यक्ष हरीश अगनानी के कार्यालय पडाव में महासंघ के वरिष्ठ उउपाध्यक्ष्ज्ञ महेन्द्र बंसल और उपाध्यक्ष अशोक दुलहनी मामा के नेत्ृत्व में मीटिंग का आयोजन कर आगामी त्यौहारो को शान्ति पूर्ण तरीके से परन्तु पाबन्दी लगाकर मनाने के जिला प्रशासन के निर्णय पर रोष प्रकट करते हुए सोमवार 11 अप्रेल को अजमेर के जिलाधीश अंशदीप को ज्ञापन देकर त्यौहारो को कानून के दायरे में रहकर स्वतंत्र रूप से मनाने की मंाग की जायेगी।उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा और महेन्द्र बंसल ने जिला प्रशासन से त्यौहारो के मध्यनजर अजमेर में धारा 144 को भी तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने की मांग की है।महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा हमेशा से ही जिला प्रशासन और जिला पुलिस का शान्ति व्यवसथा कायम रखने,साम्प्रदायिक सदभाव और भाईचारा कायम रखने सहयोग किया जाता रहा है।श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने पुनः निर्णय लिया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंध द्वारा आगामी दुर्गाष्ठमी,रामनवमी,महावीर जयन्ति,अम्बेडकर जयन्ति,गुड फ्रायडे,हनुमान जन्मोत्सव और अन्य त्यौहारो के असर पर महासंघ के बाजारो के प्रतिनिधी साम्प्रदायिक सदभाव और भाईचारा कायम रखने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगें।आगामी त्यौहारों के अवसर पर एक दूसरे के त्यौहार को मिलजुलकर और प्रसन्नता से मनाने के लिए आपसी सहयोग करने की अपील की गई है।महासंध के हरीश अगनानी,हरीश वतवानी,नीरज नन्दा,महासचिव रमेश लालवानी,किशोर विधानी,घनश्याम गुवालानी,सन्नी अगनानी,चितलेश बंसल,मोहित लालवानी,अशोक दुल्हानी मामा,महेन्द्र बंसल सहित अन्य ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि रविवार को संजय बाजार पडाव में रामनवमी के अवसर पर पूजन महाआरती 101 कन्याओ को भोजन महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और मितेश निचानी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।सोमवार 11 अप्रेल को प्रातः काल 11 बजे महेन्द्र बंसल और अशोक दुल्हानी मामा के नेतृत्व में जिलाधीश अंशदीप को ज्ञापन दिया जायेगा।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी