12 वर्षीय फायजा ने रखा पहला रोज़ा
कासगंज। रमजान का महीना इबादत का महीना होता है साथ ही शिद्दत की गर्मी के बावजूद नन्हे बच्चे भी रोजा रखने से पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी अल्लाह की रजा के लिए रोजा रखा और इबादत कर दुआं के लिए हाथ उठाए ।कस्बा सहावर के मोहल्ला काजी निवासी फैजुल इस्लाम की बारह वर्षीय बेटी फायजा फैज ने शुक्रवार को अपने जीवन का पहला रोजा रखा जौहर की नमाज अदा की ओर कुछ समय आराम किया। उसके बाद उसने अपनी अम्मी के साथ अफ्तारी बनाने में समय गुजारा। शाम 7 बजे मगरीब की नमाज से पहले फायजा ने 14 घण्टे बाद अपने पापा- अम्मी ओर भाई के साथ रोजा अफ्तार कर नमाज पढ़ी और अपने मां-बाप व मुल्क की तरक्की के लिए दुआं मांगी।इससे पहले कस्बा भरगैन की 9 वर्षीय खदीजा ने भी रोजा रखा। बच्चों के परिवार में खुशी का माहौल था। इसी तरह बच्चों में अलीना नदीम,शाबिया,रब्बी,अखलद इरशाद,ऐमन,इबादा ने भी रोजा रखकर ईबादत की ।
संवाद। नूरुल इस्लाम