रोल कोई छोटा बड़ा नहीं होता अभिनेता को अपने अभिनय से किरदार बढ़ा बनाना चाहिए – रिज़वान
आगरा। (डीवीएनए) मुहब्बत की नगरी आगरा अब शूटिंग हब बनता जा रहा है। मुंबई से काफी फ़िल्म आगरा में शूट हुई हैं। इन फ़िल्मों में अधिकतर आगरा के कलाकार अपने अभिनय का जादू बिखेर रहे हैं। इन्हीं में से एक रिज़वान क़ादरी जो आगरा में शूट होने वाली लगभग सभी फिल्मों में नज़र आते हैं। लोहामंडी के रहने वाले रिज़वान अब तक 10 से 12 फ़ीचर फ़िल्म में काम किया है। जो बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ हैं।
ड्रीम गर्ल, आयुष्मान खुराना के साथ निल बटा सन्नाटा, स्वरा भास्कर के साथ अतरंगी में अक्षय कुमार के साथ,भूमि में संजय दत्त के साथ इसके अलावा तेवर व अन्य कई बढ़ी फ़िल्मों में काम किया है। हालही में अभिषेक बच्चन औऱ यामी गौतम के साथ फ़िल्म दसवीं में नज़र आ रहे है। ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म काफी कमाई कर रही है। इस फ़िल्म में रिज़वान एक सिपाही की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।
अपने बारे में औऱ जानकारी देते हुई रिज़वान क़ादरी ने बताया कि वो मूलरूप से आगरा लोहामंडी के रहने वाले में बचपन से ही फिल्मों में काम करने की उनमें रुचि थी। आगरा से एक्टिंग का सफ़र शुरू किया। मुंबई में अभिनय का प्रशिक्षण लिया उसके बाद सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, के साथ शॉट फ़िल्म व सीरियल भी किये।
काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता। अभिनेता को अपने किरदार को बड़ा बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। ताजनगरी के जो युवा अपने करियर एक्टिंग में देखते हैं। में उनसे कहना चाहता हूं। कि अपने काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ उन्हें ज़रूर सफलता मिलेगी।
संवाद:- दानिश उमरी