अजमेर। रूट्स क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रूट्स प्रीमियर लीग सीजन 2 का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन रेलवे क्रिकेट ग्राउंड जी. एल. ओ. पर किया गया। आयोजन सचिव शराफत खान ने बताया की आज उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डा. अतुल दुबे अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस रेफरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी श्री अफरोज खान, तथा वर्तमान महिला रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सुश्री प्रियंका शर्मा द्वारा दोनो टीमों का टॉस करवाकर उद्घाटन की शुरुआत की। रणजी खिलाड़ी प्रियंका शर्मा ने अफरोज खान और डा. अतुल दुबे की गेंदों को खेल कर विधिवत लीग का उद्घाटन किया।
सचिव शरफात खान ने डा. अतुल दुबे का बुके देकर सम्मान किया। जबकि प्रतियोगिता के मैनेजर श्री जय रंगनानी ने रणजी खिलाड़ी अफरोज खान को बुके देकर सम्मानित किया। कोच नरपत सिंह राठौड़ ने महिला रणजी खिलाड़ी प्रियंका शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया।
आज हुए उद्घाटन मुकाबले में रूट्स राइडर्स और रूट्स स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें रूट्स राइडर्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इसमें सुमित गुर्जर ने नाबाद 48 रन, तथा कृष्णा टांक ने 16 रनो की बदौलत रूट्स राइडर्स ने रूट्स स्ट्राइकर्स को 118 रनो का लक्ष्य दिया। रूट्स स्ट्राइकर्स को तरफ़ से प्रवीण गहलोत ने दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी रूट्स स्ट्राइकर्स ने अपनी निर्धारित लक्ष्य 15.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
रूट्स स्ट्राइकर्स के तरफ से मान सिंह सर्वाधिक नाबाद 33 रनो का योगदान दिया। जबकि कबीर पोपटानी ने 19 रनो की पारी खेली।
रूट्स राइडर्स को तरफ़ से प्रशांत ने दो विकेट लिए।
गौरतलब है, की लीग में चार टीम भाग ले रही हैं। सभी टीम आपस में लीग मैच खेलने के बाद नोक आउट मुकाबले खेलेंगे।
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी