अन्य

भरदे झोली मेरी मैया….
हम अंबे मैया के दीवाने हैं

अजमेर! जय अंबे नवयुवक सेवा ट्रस्ट अजमेर द्वारा अंबे माता मंदिर बजरंगढ़ चौराहा अजमेर पर मां अंबे का भव्य एवं विशाल जागरण का आयोजित किया गया।

जागरण में दिल्ली के विख्यात गायक एवं प्लेबैक सिंगर वरुण सागर एवं अभिषेक राज आनंद ने भजन प्रस्तुतियां दी!

जागरण में दिल्ली से आए कलाकारों ने गणेश वंदना, हम अंबे मैया के दीवाने हैं, तेरे लाडलों में गिनती होनी चाहिए, दीवाना राधे का मेला मैया का अरे द्वारपालो, भर दे झोली मेरी आदि भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया एवं श्रद्धालु देर रात तक नाचते रहे !

जागरण में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को माता की चुनरी ओढ़ाकर साफा पहनाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया एवं शौर्य एवं शक्ति की प्रतीक तलवार भेंट की। मंदिर कमेटी ने निगम अध्यक्ष पत्नी को माता की चुनरी एवं सुहाग का सामान भेंट किया ।

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय से निगम अध्यक्ष राठौड़ ने आह्वान किया कि यह मातृ शक्ति की आराधना का पर्व है। हमें महिलाओं का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटियों को बचाने और महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लेकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करनी चाहिए।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने जागरण में लाडली घर आश्रम की उपस्थित दृष्टिबाधित बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं सहृदयता दिखाते हुए एक माह का वेतन रुपए एक लाख की सहयोग राशि भेंट की।

मां अंबे के भव्य एवं विशाल जागरण में लाडली आश्रम के अंतर्राष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन विष्णु सिंह राठौड़, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल , रिषभ सिंह राठौड़ नोरत गुर्जर विजय नागौरा अजय तेन्गोर पार्षद हेमंत जोधा सुरेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर बजरंगढ़ चौराहे पर जय अंबे नवयुवक सेवा ट्रस्ट द्वारा शानदार आतिशबाजी की गई !जागरण में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश टंडन सुनील पारीक अमित चौहान पुजारी नाथु महाराज संदीप गौड़ मयंक टंडन आदि का सहयोग रहा!

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी