अन्य

हज 2022 पर संशय ख़त्म यात्रा होगी सीमित

दुनिया से मात्र 10 लाख लोग ही करेंगे हज
65 साल से ज़्यादा के लोग नही कर सकेंगे इस बार भी हज
72 घण्टे पूर्व आर टी पी सी आर रिपोर्ट अनिवार्य है
सऊदी सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली, गत 2 साल से हज यात्रा कोविड 19 की वजह से रद्द हो चुकी है इस वर्ष उम्मीद थी लेकिन देरी के कारण संशय बना हुआ था, कल सऊदी सरकार ने इस पर विराम लगाते हुए आदेश जारी कर दिया,
इस संबंध में हज सेवा समिति के उत्तर प्रदेश के महा सचिव एवम यूपी हज कमिटी के चीफ मास्टर ट्रेनर मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया की हम सऊदी सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं की भारत से जाने वाले हज यात्रियों को रमज़ान के पवित्र माह में यह खुश खबरी मिली। लेकिन उन बुजर्गों को मायूसी होगी जिन की उमर 65 साल से ऊपर है और उन्हों ने आवेदन किया था। उनको सऊदी सरकार ने इजाजत नहीं दी है इस वर्ष भी। सऊदी सरकार ने अपने आदेश में कहा है की दुनिया से आने वाले तमाम हज यात्री सुवास्थ सम्बन्धी सावधानी बरतें और सऊदी उतरने से 72 घंटे पूर्व की आर टी पि सी आर रिपोर्ट होना अनिवार्य है। वेक्सीन जो सऊदी सरकार ने मान्य की हैं उसी को लगवा कर आएं ( कॉविड शील्ड, या को वेक्सीन या पि फाइजर )लगवा कर उसके सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है। मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया की अभी हज कमेटी ऑफ इण्डिया का कोटा जारी नहीं हुवा है अगले कुछ दिनों में जारी होनी की सम्भवना है । इस बार हज यात्रा के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सितम्बर माह से आवेदन आमंत्रित किए थे जिसकी 15 फ़रवरी अंतिम तिथि थी ।
लगभग पूरे देश से 91000 आवेदन आए हैं जिसमे 7821 उत्तर प्रदेश से और ज़िला से 42 आवेदन आए हैं।
संवाद , अज़हर उमरी