अन्य

श्री महालक्ष्मी मंदिर कैलाश मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम

श्री महालक्ष्मी मंदिर कैलाश मंदिर के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम में आज श्री माता की मूर्ति सुस्सज्जित पालकी में कैलाश मोड़ से महालक्ष्मी मंदिर तक निकाली गई इस पालकी में बहुत संख्या में पीत वस्त्र धारण बहनों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की पालकी के सबसे आगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सुसज्जित वाहन चल रहा था जिसमें सु मधुर वाणी से माता की भेंटे बज रही थी और वातावरण भक्ति में उठा था जहां जहां से यह शोभायात्रा निकली वहां वहां पर लोग भक्ति में सराबोर होते और वातावरण अध्यात्मिक पोषक बन गया बन गया।
पालकी यात्रा में सबसे आगे महंत निर्मलगिरी जी एवं नगर के सुप्रसिद्ध लोग चल रहे थे पालकी यात्रा समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ वर्षा चौहान द्वारा गणेश स्तुति, हे गजवदन वक्र तुण्ड से किया तत्पश्चात उर्वशी शर्मा द्वारा शिव रुद्राष्टकम नमामि शमीशान निर्वाण रुपम पर कथक नृत्य की प्रस्तुति की गयी ।
इसके उपरांत यूपी सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री योगेंद्र उपाध्याय जी एवं कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी एवं आगरा के लोकप्रिय विधायक एत्मादपुर डॉक्टर धर्मपाल जी का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री विनय जी श्री राम धाकड़ ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्य मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री श्री बंटी ग्रोवर जी सोमेश गिरी जी, रबी दुबे जी , रुचि शर्मा , रेखा नागपाल,राजदीप ग्रोवर,संजीव प्रजापति जी, शंक्रेश शर्मा जी, भूपेंद्र ठाकुर जी۔۔अभिषेक गोस्वामी,भुवन शर्मा,अनुज गोस्वामी कार्यक्रम का संचालन श्री अवधेश उपाध्याय जी द्वारा किया गया

संवाद। दानिश उमरी