अन्य

महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जयंती पर कांग्रेसियों ने की पुष्पांजलि

फुले दंपत्ति को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करने की मांग

अजमेर ! महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयन्ती के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज अजमेर क्लब सर्किल स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा का मूलमंत्र दिया, जिससे कमजोर, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सकें।

उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने छूआछूत, जातिप्रथा एवं पर्दाप्रथा जैसी कुरीतियों के विरूद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी। हम समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं अशिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुए एक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने में सहभागिता निभायें।

कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि महापुरूषों के जीवन संदेश का अधिक से अधिक प्रसार करे और समाज में ऐसा माहौल बनाए कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित न रहे।

महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने गरीबों एवं पिछड़े के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले फुले दंपत्ति को केंद्र सरकार से पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करने की मांग की।

इस अवसर पर नगर निगम अजमेर के पूर्व मेयर कमल बाकोलिया अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव नोरत गुर्जर महेश चौहान डॉ संजय पुरोहित मामराज सेन हेमराज सिसोदिया सरपंच संघ के अध्यक्ष विष्णु सिंह राठौड़ ऋषभ सिंह राठौड़ पार्षद हेमंत जोधा सुनीता चौहान बीना टाक नरेंद्र तुनवाल बालमुकुंद टाक गणेश चौहान आशा तुनवाल हेमराज खारोलिया राकेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी